चल सर से सर टकराते हैं
चल सड़क पे नोट लुटाते हैं
चल मोटे स्केच पेन से इक दिन
हम चाँद पे पेड़ बनाते हैं
जो हँसना भूल गए उनको
गुदगुदी ज़रा करवाते हैं
चल लड़की छेड़ने वालों पे
हम सीटी ज़रा बजाते हैं
इन बिगड़े अमीरजादों से
चल भीख ज़रा मंगवाते हैं
पानी में दूध मिलाया क्यूँ?
चल भैंस से पूछ के आते हैं
नुक्कड़ पे ठेले वाले से
चल मुफ्त समोसे खाते हैं
चल गीत बेतुके लिखते हैं
और गीत बेसुरे गाते हैं
क्या करना अकल के पंडों का
हमें ज्ञान कहाँ हथकंडों का?
चल बेअक्ली फैलाते हैं
चल बातें सस्ती करते हैं
बकवासपरस्ती करते हैं!
बकवासपरस्ती करते हैं!
चल तारों का बिजनेस करके
सूरज से रिच हो जाते हैं
उस पैसे से मंगल गृह पे
एक प्राइमरी स्कूल चलाते हैं
चल रेल की पटरी पे लेटे
हम ट्रेन की सीटी गिनते हैं
चल किसी गरीब के बच्चे की
सपनों की लंगोटी बुनते हैं
चल इनकम टैक्स के अफसर से
"क्यूँ है इनकम कम?" कहते हैं
मुस्कान ज़रा फ़ेंक आते हैं
वहां जिस घर में ग़म रहते हैं
चल डाल शुगर फ्री की गोली
इक मीठा पान बनवाते हैं
चल यूँ ही झगडा करते हैं
और फिर झगडा सुलटाते हैं
जो हमको समझे समझदार
उसका चेक अप करवाते हैं
चल बोरिंग बोरिंग लोगों से
बेमतलब मस्ती करते हैं
बकवासपरस्ती करते हैं!
बकवासपरस्ती करते हैं!
27 comments:
Really good one. Loved the post ......
लाहजवाब!
bindaas. loved it.
kya baat hai maza aa gaya....
Bahut khoob!
kya baat hai sir...
Bakwastparati is not actually bakwaas...it's so deep, so good...
Lovely... Loved it.
चल गीत बेतुके लिखते हैं
और गीत बेसुरे गाते हैं
चल बेअक्ली फैलाते हैं
चल बातें सस्ती करते हैं
Loved these lines ....
चल गीत बेतुके लिखते हैं
और गीत बेसुरे गाते हैं
चल बेअक्ली फैलाते हैं
चल बातें सस्ती करते हैं
Loved these lines ....
"चल गीत बेतुके लिखते हैं
और गीत बेसुरे गाते"
Too Good.
ये बकवासपरस्ती यूं ही चलती रहे....
बहुत बढिया बकवासपरस्ती है नीलेश जी। साधुवाद ।
बहुत बढिया बकवासपरस्ती है नीलेश जी । साधुवाद ।
This is perhaps the best from u so far. Keep going...
Bahoot Badhiya kavita.
Bahut badiya Bakwash kiya hai aapne.
khoobsurat hain.
Awesome!!! maza aa gaya sir!! :)
बहुत बढिया नीलेश जी।
A very nice SATIRE :-) Each and every line is very nicely written. Totally funny. :-) Enjoyed reading it.
बढिया!
toooo gooood :)
bahut khoob neelesh jee
kya likha hai ,,,
bahut khoob neelesh jee....
kya likha hai vakae lajawab.......
dark comedy...:)
प्या ख़ुब लिखा है आपने..हमेशा की तरह...
kya baat sir, bahut accha likha he aapne
gazab mishra ji
gazab likha hai mishra ji
Post a Comment